MCQ4ALLCLASS

अधिकार

11th Arts, Book- Political Science – Chapter-5, (अधिकार)

1. ‘अधिकार सामाजिक जीवन की वे परिस्थितियाँ हैं जिनके बिना कोई व्यक्ति साधारणत: अपने को सर्वोत्तम रूप से प्राप्त नहीं कर सकता है I’ यह किस विचारक का मत है ?
(A) लास्की
(B) मार्क्स
(C) अरस्तु
(D) महात्मा गाँधी

(A) लास्की

Answer

2. “अधिकार वे शक्तियाँ हैं जिनको सामान्य हित के लिए सामाजिक मान्यता प्राप्त हैं I” यह कथन किसका है ?
(A) गेटेल
(B) गिलक्राइस्ट
(C) ग्रीन
(D) हॉबहाउस

(D) हॉबहाउस

Answer

3. “प्रत्येक राज्य अपने अधिकारों के निर्वहन करने के आधार पर जाना जाता है I” यह किसने कहा है ?
(A) लॉर्ड ब्राइस
(B) टी० एच० ग्रीन
(C) जे० एस० मिल
(D) लास्की

(D) लास्की

Answer

4. अधिकारों का आर्थिक सिध्दांत निन्मलिखित में किस विचारक से संबध्द है ?
(A) मार्क्स
(B) लॉक
(C) एडम स्मिथ
(D) जे० एस० मिल

(A) मार्क्स

Answer

5. मौलिक अधिकार से क्या आशय है ?
(A) वे अधिकार जो मानव के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है
(B) वे अध्किर जिन्हें राज्य लागू करता है
(C) वे अधिकार जो नागरिकों एवं विदेशियों दोनों को प्राप्त है
(D) वे अधिकार जो व्यक्ति को पैदा होते ही प्राप्त हो जाते हैं I

(A) वे अधिकार जो मानव के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है

Answer

6. अधिकारों से संबध्द कौन – सा सिध्दांत सर्वाधिक प्राचीन है ?
(A) प्राकृतिक अधिकारों का सिध्दांत
(B) क़ानूनी सिध्दांत
(C) आदर्शवादी सिध्दांत
(D) ऐतिहासिक सिध्दांत

(A) प्राकृतिक अधिकारों का सिध्दांत

Answer

7. प्राकृतिक अधिकार के सिध्दांत के अनुसार
(A) अधिकार आदिम सभ्यता में भी मौजूद थे
(B) अधिकार राजा द्वारा स्वीकृत होते हैं
(C) अधिकार संविधान द्वारा स्वीकृत होते
(D) अधिकार दैवी कृति है I

(A) अधिकार आदिम सभ्यता में भी मौजूद थे

Answer

8. अधिकार के समाजकल्याण सिध्दांत के समर्थकों में निन्मलिखित कौन नहीं है ?
(A) बेंथम
(B) जे० एस० मिल
(C) लॉक
(D) लास्की

(C) लॉक

Answer

9. अधिकार के क़ानूनी सिध्दांत के अनुसार मनुष्यों के वही अधिकार हैं I
(A) जिंहे राज्य संविधान द्वारा स्वीकार करता है
(B) जो नागरिकों के लिए उपयोगी है
(C) जिन्हें न्यायालय स्वीकार करते हैं
(D) जो आदिकाल से मनुष्यों को प्राप्त हैं I

(A) जिंहे राज्य संविधान द्वारा स्वीकार करता है

Answer

10. निन्मलिखित कथनों में कौन – सा तिक नहीं है ?
(A) अधिकार राज्य के बाहर अस्तित्त्व में रहते है
(B) प्रत्येक अधिकार के समान कर्त्तव्य भी होता है
(C) अधिकार निश्चित होते हैं
(D) अधिकार को विकसित होने की एक प्रव्रत्ति होती है I

(A) अधिकार राज्य के बाहर अस्तित्त्व में रहते है

Answer

11. अधिकारों को निन्मलिखित विशेषताओं में किसे गलत ढंग से अंकित किया गया है ?
(A) अधिकार राज्य द्वारा निर्मित किए जाते हैं
(B) अधिकार नैतिक कर्त्तव्य है
(C) अधिकार प्राकृतिक है
(D) अधिकार नैसर्गिक है I

(A) अधिकार राज्य द्वारा निर्मित किए जाते हैं

Answer

12. निन्मलिखित में कौन राजनितिक अधिकार नहीं है ?
(A) मत देने का अधिकार
(B) निर्वाचित होने का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) स्रार्वजनिक पद प्राप्त करने का अधिकार I

(C) शिक्षा का अधिकार

Answer

13. जॉन लॉक के अनुसार निन्मलिखित कौन अधिकार प्राकृतिक नहीं है ?
(A) जीवन का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) काम करने का अधिकार
(D) संपत्ति का अधिकार

(C) काम करने का अधिकार

Answer

14. “जीवन, स्वतंत्रता और संपत्ति के अधिकार ऐसे हैं जिनसे किसी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता” यह किसने कहा है ?
(A) ग्रीन
(B) अरस्तु
(C) हॉब्स
(D) लॉक

(D) लॉक

Answer

15. अधिकारों के वैधानिक सिध्दांत का समर्थन किसने किया था ?
(A) रूसो
(B) वाल्टेयर
(C) टॉमस पेन
(D) ऑस्टिन I

(D) ऑस्टिन I

Answer

16. निन्मलिखित अधिकारों में कौन नागरिक अधिकार न होकर राजनीतिक अधिकार है ?
(A) जीवन का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) मत देने का अधिकार

(D) मत देने का अधिकार

Answer

17. “मेरा अधिकार तुम्हारा कर्त्तव्य है I मेरे अधिकार में मेरा कर्त्तव्य निहित है की मैं उसी प्रकार के तुम्हारे अधिकार को स्वीकार करु I यह किसने कहा है ?
(A) लास्की
(B) ग्रीन
(C) मार्क्स
(D) अरस्तु

(A) लास्की

Answer

18. ‘अधिकारों का महत्त्व कर्त्तव्यों के संसार में ही संभव है I” यह कथन किसका है ?
(A) गिलक्राइस्ट
(B) ब्राइस
(C) डायसी
(D) उपर्युक्त किसी का नहीं I

(D) उपर्युक्त किसी का नहीं I

Answer

19. अधिकार और कर्त्तव्य में सही संबंध है
(A) अधिकार और कर्त्तव्य एक – दूसरे के विरोधी हैं
(B) कर्त्तव्य अधिकारों का हनन करते हैं
(C) अधिकार कर्त्तव्यों की उपेक्षा करते हैं
(D) अधिकार और कर्त्तव्य एक – दूसरे के पूरक और अन्योन्याश्रित हैं I

(D) अधिकार और कर्त्तव्य एक – दूसरे के पूरक और अन्योन्याश्रित हैं I

Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top