Stock Item
Stock Item एक व्यक्तिगत उत्पाद या वस्तु होता है जिसे आप अपने व्यवसाय में खरीदते, बेचते या उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास “इलेक्ट्रॉनिक्स” नामक एक स्टॉक समूह है और आपके पास टीवी के विभिन्न ब्रांड हैं, तो प्रत्येक ब्रांड या टीवी का प्रकार एक अलग स्टॉक आइटम होगा।
Create Stock Item
Step-1 :- सबसे पहले Tally Prime open करते है और Gateway of tally पर जाते है और Create वाला option दबाते है या बड़ा C बटन दबाते है ।
Step-2 :- Inventory Masters के अन्दर Stock Item पर क्लिक करते है ।
Step-3 :-
- उसके बाद item का नाम डालते है जैसे की मेरा item का नाम है laptop।
- जिस under group में रखना चाहते है उसमे सेलेक्ट करते है, जैसे की electronic ।
- उसके बाद unit सेलेक्ट करते है जैसे हमने सलेक्ट किया है Nos ।
- यदि हम PRODUCT DETAILS OR HSN और GST DEAILS डालना चाहते है तो डाल सकते है या नही भी डाल सकते है ।
- OPENING BALANCE के अंदर कितना QUANTITY है वो डालते है इसका क्या रेट है वो डालते है ।
Step-4 :-
- उसके बाद accept कर लेते है या तो ctrl + a बटन दबाते है ।
- इस तरह से हमारा item create हो जाता है ।
How to Delete/Alter/Modify Stock Item
Step-1 :-टैली open करें और Gateway of Tally में जाएँ और Alter पर क्लिक करें या तो बड़ा ( A ) key दबाएँ l
Step-2 :- उसके बाद Inventory Masters में Stock item पर क्लिक करते है ।
Step-3 :-
- उसके बाद जिस item को delete या alter करना चाहते है उस पर क्लिक करते है । जैसे कि Head Phone के डाटा को सुधारना चाहता हूँ तो Head Phone पर क्लिक करते है ।
Step-4 :-
- उसके बाद जिस item को alter करना चाहते है उस पर क्लिक करते है । जैसे कि Head Phone के डाटा को सुधारना चाहता हूँ तो Head Phone पर क्लिक करते है और जरुरत के अनुसार हम जो सुधारना चाहते है सुधार कर ctrl + A दबाते है । इस तरह से हमारा item alteration हो जाता है ।
- Delete करने के लिए item पर क्लिक करने के बाद alt + D बटन दबाते है और yes पर क्लिक करते ही हमारा item delete हो जाता है । इस तरह से हमारा item delete हो जाता है ।