11th Arts, Book- Political Science – Chapter-1 Part-II, ( संविधान – क्यों और कैसे ? )
1. भारतीय संविधान का कौन – सा भाग उसके मौलिक दर्शन का उल्लेख करता है ?
a) प्रस्तावना
b) मौलिक अधिकार
c) राज्य के नीति – निर्देशक तत्व
d) संघीय कार्यपालिका
Answer
2. 26 जनवरी,1950 ई० को भारतीय गणतंत्र की सही संवैधानिक स्थिति क्या थी ?
a) लोकतंत्रात्मक गणराज्य
b) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
c) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
d) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न
Answer
3. ‘यह (प्रस्तावन ) संविधान का अमूल्य अंग है I यह संविधान की कुंजी है I’ यह किसका कथन है ?
a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
b) डॉ० भीमराव अंबेदकर
c) एम० सी० छागला
d) पं० ठाकुरदास भार्गव
Answer
4. भारत एक गणराज्य है ;क्योंकि
a) जनतंत्रात्मक शासन है
b) स्वतंत्र देश है
c) भारत का प्रधान एक निर्धारित अवधि के लिए चुना जाता है
d) इनमें से कोई नहीं
Answer
5. संविधान के किस अध्याय में कहा गया है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है ?
a) प्रस्तावना
b) मौलिक अधिकार
c) राज्य के नीति – निर्देशक तत्व
d) नागरिकता
Answer
6. प्रस्तावना को ‘संविधान की राजनितिक कुंडली’ किसने कहा है ?
a) सर अर्नेस्ट बार्कर
b) ऑस्टिन ग्रेनविल
c) के० एम० मुंशी
d) डॉ० अंबेदकर
Answer
7. 42वें संशोधन द्वरा संविधान की प्रस्तावना में किन शब्दों को जोड़ा गया था ?
a) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न
b) धर्मनिरपेक्ष समाजवादी
c) लोकतंत्रात्मक
d) गणराज्य
Answer
8. इनमें से संविधान की प्रस्तावना में किस उदेश्य का उल्लेख नहीं है ?
a) स्वतंत्रता
b) समानता
c) मानवता
d) बंधुत्त्व
Answer
9. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्वीकारा गया है ?
a) वंशानुगत लोकतंत्र
b) लोकतांत्रिक गणतंत्र
c) संवैधानिक राजतंत्र
d) लोकतांत्रिक राजतंत्र
Answer
10. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्वीकारा गया है ?
a) सामाजिक लोकतंत्र
b) राजनितिक लोकतंत्र
c) आर्थिक लोकतंत्र
d) उपर्युक्त सभी
Answer
11. भारतीय संविधान के किस भाग को ‘आत्मा’ की संज्ञा प्रदान की गयी है ?
a) मौलिक अधिकार
b) प्रस्तवना
c) संविधान के सभी अनुच्छेद
d) राज्य के नीति निदेशक तत्व
Answer
12. निम्न में से किन उदेश्यों को भारतीय संविधान उद्घोषित नहीं करता है ?
a) विचार अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
b) प्रतिष्ठा और अवसर की समता
c) अन्तराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभीवृद्धि
d) सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय
Answer
13. मूल भारतीय संविधान के अनुसार भारत एक ……..है –
a) प्रभुत्त्वसम्पन्न धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
b) प्रभुत्त्वसम्पन्न धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य
c) प्रभुत्त्वसम्पन्न समाजवादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य
d) प्रभुत्त्वसम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
Answer
14. संविधान के अनुसार भारत एक ……है –
a) अर्द्ध संघ
b) परिसंघ
c) राज्यों का संघ
d) इनमें से कोई नहीं
Answer
15. भारत की संसदीय प्रणाली पर किस देश के संविधान का स्पष्ट प्रभाव है ?
a) कनाडा
b) आस्ट्रेलिया
c) ब्रिटेन
d) दक्षिण अफ्रीका
Answer
16. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों की प्रेरणा किस देश के संविधान से मिली है ?
a) सोवियत संघ
b) दक्षिण अफ्रीका
c) आयरलैंड
d) फ्रांस
Answer
17. किस देश के संविधान से भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था प्रभावित नहीं है ?
a) स० रा० अमेरिका
b) दक्षिण अफ्रीका
c) आस्ट्रेलिया
d) कनाडा
Answer
18. भारतीय संविधान में शामिल समवर्ती सूचि किस देश के संविधान की देन है ?
a) स० रा० अमेरिका
b) कनाडा
c) सोवियत संघ
d) आस्ट्रेलिया
Answer
19. भारतीय संविधान में आपात संबंधी उपबन्ध भारत शासन अधिनियम और …..के संविधान से लिया गया –
a) कनाडा
b) सोवियत संघ
c) दक्षिण अफ्रीका
d) आस्ट्रेलिया
This was a very well-written and thought-provoking article. The author’s insights were valuable and left me with much to consider. Let’s discuss further. Feel free to visit my profile for more related discussions.